:: 2 फरवरी को होगा सरस्वती महायज्ञ, भजन संध्या; माँ शारदे को चढ़ेगा छप्पन भोग ::
इन्दौर । विद्या और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के पावन मंदिर, तुलसी नगर स्थित माँ सरस्वती धाम, में इस वर्ष बसंत पंचमी पर विशेष भव्य आयोजन किए जाएंगे। 30वें स्थापना वर्ष के इस ऐतिहासिक अवसर पर 2 और 3 फरवरी को दो दिवसीय उत्सव का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु माँ शारदे के दर्शन और पूजन का लाभ प्राप्त करेंगे।
:: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन, यज्ञ और भजन संध्या ::
2 फरवरी (रविवार) को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माँ सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक और हवन पूर्ण वैदिक विधि-विधान से संपन्न होगा। दिन की शुरुआत भव्य पूजन से होगी, जिसके पश्चात श्रद्धालुगण विश्व कल्याण और समाज की समृद्धि हेतु सरस्वती यज्ञ में आहुतियाँ अर्पित करेंगे। शाम को दिव्य महाआरती के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा माँ सरस्वती की महिमा का गुणगान किया जाएगा। इस अवसर पर महाप्रसादी का वितरण भी किया जाएगा, जिसमें हजारों भक्तों के सम्मिलित होने की संभावना है। तुलसी नगर स्थित माँ सरस्वती धाम को इस अवसर पर रंग-बिरंगी विद्युत झालरों और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है, जिससे संपूर्ण मंदिर परिसर दिव्य आभा से आलोकित हो उठा है।
:: तुलसी नगर में स्थित है प्रदेश का सबसे बड़ा, भव्य सरस्वती मंदिर ::
यह मंदिर सिर्फ इन्दौर ही नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का सबसे विशाल और भव्य माँ सरस्वती मंदिर है। 13 अप्रैल 1994 को परम पूज्य अनंतश्री विभूषित धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के शिष्य राघवनंदाचार्य जी महाराज ने यहाँ माँ सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा की थी। तब से यहाँ अखंड ज्योति प्रज्वलित है, जिसे माँ ज्वालामुखी का स्वरूप माना जाता है। भक्तों की मान्यता है कि इस अखंड ज्योति और माँ सरस्वती के दर्शन से समस्त बाधाएँ दूर होती हैं और ज्ञान, बुद्धि एवं विद्या का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
यह मंदिर विशेष रूप से विद्यार्थियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय है। हर वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर हजारों छात्र-छात्राएँ यहाँ माँ सरस्वती के आशीर्वाद हेतु दर्शन और पूजन के लिए आते हैं। यह स्थल भक्तों को आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है।
:: 3 फरवरी को भी होगा पूजन व प्रसाद वितरण ::
तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी राजेश तोमर, के.के. झा, संजय यादव, शंभुनाथ सिंह और विवेक शर्मा ने कहा कि इस वर्ष बसंत पंचमी की तिथि दो दिन पड़ने के कारण 3 फरवरी को भी माँ सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना होगी। उन्होंने कहा कि रविवार को बसंत पंचमी की तिथि पड़ने के कारण शहर के कोने कोने से हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुगण माँ सरस्वती धाम में माँ शारदे के दर्शन हेतु पधारेंगे।