जबलपुर, । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार को पाटन के टिमरी गांव में नरसंहार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. यहां उनके साथ राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, विधायक लखन घनघोरिया, नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा उनके साथ मौजूद थे. यहां श्री पटवारी ने पीड़ित परिवार को दिलासा दिया और आश्वासन किया पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथा खड़ा है. आरोपियों को सजा दिलाने से लेकर, पीड़ित परिवारों के भविष्य सुरक्षित करने तक हर कदम पर कांग्रेस संघर्ष करेगी. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि अराजकता, आतंक, हत्या और हत्यारे सब प्रशासन बन गए है। पुलिस का काम सिर्फ हत्या करवाना बच गया है। जो घटनाएं महसूस की जाए, उससे साफ है कि कानून नाम की कोई चीज मध्य प्रदेश में नहीं है। यह हत्याकांड महसूस कराता है कि प्रदेश में अब कानून नहीं बचा है। गौरतलब है कि पाटन तहसील के टीमरी गांव में चार लोगों के जघन्य हत्याकांड ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी। चार लोगों की तलवार से बेरहमी से काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
परिवारों को मिले नौकरी …
विधायक लखन घनघोरिया ने यहां कहा यहां दो बिन्दू सबसे अहम हैं पहला यह की आरोपियों को किसका संरक्षण था कि उनकी इतनी हिम्मत हो गई. इसके लिये आरोपियों के काल रिकार्ड निकालें जाएं और उनको भी आरोपी बनाया जाए. वहीं दूसरा यह की परिवार के कमाने वाले इस हत्याकाण्ड का शिकार हुये हैं. इसलिये परिवार के सदस्यों को नौकरी दी जाए. महीला बाल विकास विभाग में ऐसे कई पद हैं, जहां महिलाओं को सम्मान जनक नौकरी मिल सकती है. उन्होंने कहा वे विधानसभा में इन दोनों बिन्दुओं पर सवाल उठाएंगे.