अतीक की तरह की जा सकती है सौरभ शर्मा की हत्या

आंशका जताते हुए वकील ने कोर्ट में तत्काल सुनवाई के लिये लगाया आवेदन
भोपाल । लोकायुक्त पुलिस के रिमांड पर चल रहे आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की भी यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद की तरह पुलिस कस्टडी में हत्या हो सकती है। सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने सौरभ की हत्या की साजिश की आशंका जताई है। वकील ने कहा की इसके लिये उन्होंने भोपाल कोर्ट में तत्काल सुनवाई के लिए आवेदन दायर किया है। जिसमें कहा गया है कि लोकायुक्त कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है। मामले में 4 फरवरी को कोर्ट सुनवाई करेगा। सौरभ की हत्या की आशंका जताते हुए वकील राकेश पाराशर ने कोर्ट में लगाए आवेदन में बताया की सौरभ शर्मा की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सौरभ को रिमांड पर देने के साथ लोकायुक्त पुलिस को सौरभ की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिये थे। लेकिन कोहेफिजा थाने से लोकायुक्त ऑफिस तक सौरभ को खुले में ले जाया गया। इस दौरान लोकायुक्त के सभी अधिकारी सिविल ड्रेस में मौजूद रहे। वकील ने कहा कि ऐसे हालातों के बीच जिस तरह पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद की हत्या की गई थी, उसी तरह सौरभ की भी हत्या की जा सकती है। यदि इन हालातों के बीच सौरभ की हत्या होती है तो सभी रिस्पॉन्सिबल अधिकारियों के खिलाफ हत्या और उसके षड्यंत्र रचने की धाराओं में मामला दर्ज हो। इस कार्रवाई की मांग कोर्ट में आवेदन लगाकर की गई है। कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार कर लिया है। मामले की सुनवाई 4 फरवरी को होगी। आवेदन पर लोकायुक्त पुलिस को 4 फरवरी को जवाब पेश करने के आदेश दिए है।