इन्दौर | 2015, 2016 और 2017 के नोबल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित तथा मानवीय गरिमा और अवमान विशेषज्ञ डॉ. लिंडनर अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन तथा स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश द्वारा स्थानीय गांधी हाल स्थित अभिनव कला समाज सभागार मे आज 02 फरवरी रविवार को आयोजित एक जन संवाद कार्यक्रम में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद आज हम कहाँ खड़े हैं? इस दुनिया के कई कोनों में युद्ध और सामूहिक हत्याएँ हो रही हैं। युद्ध के साथ ही असमानता, भेद-भाव, पर्यावरणीय संकट स्थाई शांति की संभावना और मानव गरिमा के लिए चुनौती हैं। इन स्थितियों में भी क्या विश्व शांति संभव है ? क्या मानव गरिमा को कायम रखा जा सकता है? इन प्रश्नों पर संवाद करेंगी। बता दें कि डॉ. लिंडनर ह्यूमन डिग्निटी एंड ह्यूमिलेशन स्टडीज (एचडीएचएस) की संस्थापक हैं, जो दुनिया भर में मानवीय गरिमा को बढ़ावा देने और अपमान को समाप्त करने के लिए समर्पित शिक्षाविदों और कार्यकर्ताओं का एक वैश्विक नेटवर्क है। डॉ. लिंडनर ने मानवीय गरिमा के विषय पर विस्तार से लिखा है, और उनके लेखन का कई भाषाओं में अनुवाद किया गया है।