Deprecated: Optional parameter $delete_original declared before required parameter $container is implicitly treated as a required parameter in /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/bluehost-wordpress-plugin/vendor/newfold-labs/wp-module-performance/includes/Images/ImageUploadListener.php on line 32

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/bluehost-wordpress-plugin/vendor/composer/ClassLoader.php:576) in /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/post-views-counter/includes/class-counter.php on line 904
चेयरपर्सन नादिर बुरोरजी गोदरेज को दिया जाएगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड – Indore Samachar

चेयरपर्सन नादिर बुरोरजी गोदरेज को दिया जाएगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

इन्दौर | स्थानीय ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आगामी 21-22 फरवरी को संस्कृत उक्ति उद्यमेन हि सिध्यन्ति अर्थात उद्यम करने से ही काम सफल होते हैं। की थीम पर आयोजित इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन के 32 वें इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव में शामिल होने देश के कॉरपोरेट जगत के कई दिग्गज इंदौर आ रहे हैं। कॉन्क्लेव में गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरपर्सन नादिर बुरोरजी गोदरेज को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। आयएमए ने इस कॉन्क्लेव की टेग लाइन स्ट्राइव, ड्राइव, थ्राइव रखी है। अर्थात कोशिश करना, आगे बढ़ना और कामयाब होना है। आईएमए के अध्यक्ष नवीन खंडेलवाल, सचिव चानी त्रिवेदी, उपाध्यक्ष सपन शाह और अश्विन पलसीकर ने जानकारी देते बताया कि दो दिवसीय इस 32 वे इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव में कॉरपोरेट जगत की बड़ी हस्तियों के साथ अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ वक्ता भी अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे। उनसे चुनिंदा सवाल जवाब भी किए जा सकेंगे। ये वक्ता नए बिजनेस आइडिया शेयर करने के साथ अपनी कामयाबी के मूलमंत्र भी बताएंगे। आयएमए पदाधिकारियों ने बताया इस कॉन्क्लेव में व्यापार और उद्योग क्षेत्र से नादिर गोदरेज-चेयरपर्सन, गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मुंबई, राकेश बियानी-सह-मालिक, स्टाइल यूनियन नेक्सन ओग्निवर्स लिमिटेड, मुंबई, राजदीप गुप्ता एमडी और सीईओ रूट मोबाइल लिमिटेड, मुंबई, विकास लोहिया डायरेक्टर, ज्यूपिटर वैगन्स लिमिटेड, कोलकाता। इक्विटी और मार्केट्स क्षेत्र से निलेश शाह मैनेजिंग डायरेक्टर, कोटक म्यूचुअल फंड, मुंबई, मधुसुदन केला संस्थापक, एमके वेंचर्स। वित्त और बैंकिंग क्षेत्र चंदर शेखर शर्मा सीजीएम‌ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भोपाल सर्कल, कदंबेलिल पॉल थॉमस एमडी सीईओ, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, केरल। अर्थशास्त्र और नीति क्षेत्र से डॉ. शामिका रवि सदस्य, प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद, नई दिल्ली। नेतृत्व की कहानी क्षेत्र से वरुण कोहली चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, न्यू ब्रॉडकास्ट बिजनेस, दिल्ली। मार्केटिंग और ट्रांसफॉर्मेशन क्षेत्र से राजेश डोगरा बोर्ड सदस्य, एआईएसएटीएस चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर और ग्लोबल हेड-एयरपोर्ट ऑपरेशंस, एयर इंडिया, दिल्ली, गुलबहार तौरणी, एमडी और सीईओ, वर्सेनी (फिलिप्स डोमेस्टिक एप्लायंसेज इंडिया लिमिटेड), गुरुग्राम। स्टार्टअप इकोसिस्टम क्षेत्र से अंकित मेहलोत्रा सह संस्थापक और सीईओ, डाइनआउट, दिल्ली, श्रीकांत बालासुब्रमणियम सह संस्थापक और सीईओ, होमलेन, बेंगलुरु, नितिन मामोडिया, सह संस्थापक और डायरेक्टर, स्टैकबॉक्स, हैदराबाद, मुस्कान कक्कर सहसंस्थापक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, गो मैकेनिक. इन। वेंचर कैपिटलिस्ट क्षेत्र से जिग्नेश केनिया, सह संस्थापक और पार्टनर, सिग्नल वेंचर्स, मुंबई, हरमनप्रीत सिंह संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर, प्रथ वेंचर्स, मुंबई, सौरभ लाहोटी, मैनेजिंग पार्टनर, पेंटाथलॉन वेंचर्स, संस्थापक जीटीएम डायलॉग्स, पुणे शामिल होने जा रहे हैं।