कजलीखेड़ा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में चिकित्सकों के दलों ने 41 सफाई मित्रों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
भोपाल । नगर निगम द्वारा निगमकर्मियों विशेषकर स्वच्छता संबंधी कार्यों में संलग्न कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु समय-समय पर शिविरों का आयोजन किया जाकर शिविरों में विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच, औषधी वितरण के साथ ही उपचार एवं स्वास्थ्य के संबंध में सलाह दी जा रही है। इसी तारतम्य में शनिवार को कजलीखेड़ा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर दूसरे दिन आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 41 सफाई मित्रों व वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. बार्बीदास राय़ व अन्य चिकित्सकों द्वारा किया गया एवं विभिन्न रोगों की जांच व औषधी वितरण भी किया गया। सोमवार, 10 फरवरी 2025 एवं मंगलवार, 11 फरवरी 2025 को यादगार ए शाहजहांनी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्य एवं चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के आयोजन के क्रम में शनिवार को कजलीखेड़ा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में दूसरे दिन भी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में डाॅ. बार्बीदास राय़ सहित अन्य चिकित्सकों व सहयोगी स्टाॅफ द्वारा 41 सफाई मित्रों व वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं विभिन्न रोगों की जांच/स्क्रीनिंग की गई और दवाओं का वितरण भी किया गया। शिविर में निगमकर्मियों की सुविधा के दृष्टिगत ई-के.वाॅय.सी, आभा आई.डी व आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी दी गई।
सोमवार, 10 फरवरी 2025 एवं मंगलवार, 11 फरवरी 2025 को यादगार ए शाहजहांनी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।