रेहान रॉय ने दिया ‘दहकता शॉट‘

शो ‘गुड्डन… तुमसे ना हो पाएगा‘ के इंस्पेक्टर पर्व उर्फ रेहान रॉय इस शो में विरोधी किरदार में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में शो के प्रमुख किरदार गुड्डन (कनिका मान) और इंस्पेक्टर पर्व का आमना-सामना होता है। इस दृश्य के दौरान इस एक्टर को चोट लग गई।
इस दृश्य में इस्पेक्टर पर्व जिंदल हाउस गुड्डन से मिलने जिंदल हाउस जाता है। इसमें वो अपने और गुड्डन की बहन के बीच शारीरिक संबंधों की झूठी कहानी बनाता है, जिससे गुड्डन को गुस्सा आ जाता है और इन दोनों के बीच घमासान हो जाता है। इस खुलासे से गुस्साई गुड्डन एक जलता दीया पर्व के ऊपर फेंक देती है लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं हुआ कि जलता दीया फेंकने से आग भड़क सकती है किस्मत से शो के क्रू ने सबकुछ संभाल लिया और किसी बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।‘‘