आई.के. कॉलेज के छात्र औरंगजेब को 38वें राष्ट्रीय खेलों (कुश्ती) में कांस्य पदक –

इन्दौर । औरंगजेब खान ने उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वेट कैटिगरी 77 किग्रा ग्रीको-रोमन कुश्ती में उत्तराखंड के पुष्कर को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया है।
उनकी इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी बधाई दी और कहां है कि की राष्ट्रीय खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस्लामिया करीमिया समिति के अध्यक्ष इरफान मुल्तानी, शफीक मुल्तानी, अलानूर मुल्तानी, साबिर शाह, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. रफीक खान, रेहान खान और समस्त स्टाफ एवं समस्त खिलाड़ियों ने उनको बधाई दी है और उनके भविष्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
इस्लामिया करीमिया महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. जाकिर हुसैन ने कहा कि हम औरंगजेब की उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हैं और उनके कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हैं। यह हमारे कॉलेज के लिए एक गौरवशाली पल है और हमें औरंगजेब का हमारे कॉलेज का हिस्सा होने पर गर्व है। उनकी उपलब्धि पर खुश होकर यह कामना करते हैं कि वह जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करे और शहर के साथ ही प्रदेश का नाम रोशन करे।