इन्दौर | विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन के विधायक गोलू शुक्ला ने एक टैंकर गंगाजल मंगा प्लास्टिक की 51 हजार बोतलों में पैक कर जो लोग इस बार महाकुंभ में नहीं जा पाए उनको हर-हर गंगे घर-घर गंगे अभियान के तहत वितरित किया। राजबाड़ा चौक से शुरू इस अभियान के तहत इन बोतलों को विधानसभा 3 के साथ अन्य क्षेत्रों में भी भाजपा के पदाधिकारियों और पार्षदों के माध्यम से वितरित किया जाएगा। अभियान की शुरूआत में सर्वप्रथम एक बड़े कलश में गंगाजल भरा गया जिसकी विधि-विधान से विधायक शुक्ला, नगर अध्यक्ष सुमीत मिश्रा, दीपेश वर्मा ने पूजा की। इस मौके पर एमआईसी सदस्य मनीष मामा, गजानन गावड़े, पंखुडी डोसी, रूपाली पेंढारकर, रूपा दिनेश पांडे, मृदुल अग्रवाल, सुरेश टाकलकर, भावना सुन्दर वर्मा, मंडल अध्यक्ष चंद्रभान सिंह सोलंकी, रितेश वीरांग, आशीष शर्मा, बंटी वर्मा, विशाल यादव, भरत खस, जयेश पांचाल, शिव पाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। दीपेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि हमने शाही स्नान वाले जल का 10 हजार लीटर का एक टैंकर बुलवाकर इस जल का शुद्धिकरण कर 250 एमएल की बोतल में पैक किया जिसे वितरित किया जा रहा है।