छावा मूवी के चार विशेष शो आयोजित, एक हजार से ज्यादा मराठा समाजजनों ने देखी मूवी

इन्दौर | स्थानीय मनमंदिर टाकीज में चार विशेष शो आयोजित कर श्रीमंत योगी छत्रपति शिवाजी महाराज विचार मंच इंदूर द्वारा समाज बंधुओं को छावा मूवी दिखाई गई। इन चारों शो में 1000 हजार से अधिक समाजजनों ने मूवी देखी और संभाजी महाराज के इतिहास व पराक्रम से रूबरू हुए। अध्यक्ष नीलम सतीश पंवार ने बताया कि फिल्म छावा को लेकर मातृशक्तियां, युवा व बच्चों का उत्साह भी देखने लायक था। मूवी के कुछ दृश्यों को देख मातृशक्तियां की आंखे भी छलक उठी। सरकार से देशभर में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग भी की।