आज से शहर में जमेगा फुटबॉल का रंग –

:: प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन की स्मृति में अ.भा. मोयरा गोल्ड कप फुटबाल स्पर्धा ::
इन्दौर । शहर में रविवार से फुटबाल के महाकुंभ का आगाज हो रहा है। सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन की स्मृति में 30वीं अखिल भारतीय मोयरा गोल्ड कप फुटबाल स्पर्धा का भव्य शुभारंभ रविवार 23 फरवरी को नेहरू स्टेडियम के मैदान पर होगा। इस स्पर्धा को मोयरा सरिया के अलावा खेल एवं युवक कल्याण विभाग म.प्र. एवं इन्दौर नगर पालिक निगम भी प्रायोजित कर रहा है। इस वर्ष इस स्पर्धा को भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है।
आयोजन समिति के संयोजक भारत मथुरावाला ने बताया कि यह स्पर्धा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। जिसका पहला चरण रविवार 23 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसमें स्थानीय इन्दौर और महू की टीमें अपना जौहर दिखाएंगी। जबकि दूसरा चरण 2 से 9 मार्च तक खेला जाएगा और इस मुख्य दौर में देश की अनेक नामी टीमें अपने जलवे इन्दौरी जमीं पर दिखाएंगी। पहले चरण की स्थानीय टीमों को क्वालीफाई करने पर इन नामी टीमों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। स्पर्धा का शुभारंभ दोपहर 2.30 बजे महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह करेंगे। इस दौरान विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मूलचंदानी, संजय लुणावत भी उपस्थित रहेंगे। स्पर्धा के लिए नेहरू स्टेडियम के मैदान को जमना सिलावट के निर्देशन में हरे कालीन के समान सजाया व संवारा गया है। अल्प समय में मैदान काफी सुंदर बनाया गया है। दर्शकों के लिए अस्थाई गैलरियों का भी निर्माण किया गया है, तथा भव्य मंच भी बनाया गया है। पहले दिन 23 फरवरी रविवार को दो मुकाबले खेले जायेंगे। दोपहर 2 बजे से मुकाबले शुरू होंगे।
:: आज के मुकाबले ::

  1. यंग आदिवासी विरूद्ध खजराना युनाइटेड
  2. नेशनल क्लब महू विरूद्ध राइजिंग स्टार महू