गरिमापूर्ण उपलब्धि – टाप माडल सीजन छह में मीनाक्षी गुलवानी उपविजेता बनी

इन्दौर राष्ट्रीय स्तर की माडलिंग स्पर्धा इंडिया टाप माडल सीजन छह में इंदौर की मीनाक्षी गुलवानी उपविजेता बनी है। स्पर्धा में देशभर से बड़ी संख्या में माडलिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों ने भाग लिया था। लंबे समय से माडलिंग के क्षेत्र में कार्य कर रही मीनाक्षी को फेस आफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा गया है। स्पर्धा का टेलिकास्ट विभिन्न टीवी चैनल और ओटीटी प्लेटफार्म पर भी किया गया।