गौरवमय उपलब्धि – राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे व राज्य स्तर पर पहले स्थान पर एनडीपीएस प्री प्राइमरी स्कूल

इन्दौर हेल्थ, न्यूट्रिशन एंड सेफ्टी, बेस्ट टेक्नोलाजी इंटीग्रेशन जैसी श्रेणियों में पहले से ही सम्मान प्राप्त न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल (एनडीपीएस) प्री प्राइमरी स्कूल के खाते में अब एक और गौरवशाली उपलब्धि शामिल हो गई है। अबकी बार एनडीपीएस प्री प्राइमरी स्कूल ने एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया प्रीस्कूल ग्रैंड जूरी रैंकिंग 2024-25 में डिजाइन थिंकिंग लीडर्स श्रेणी में पूरे भारत में तीसरा व मप्र में पहला स्थान प्राप्त किया है। स्कूल की इस उपलब्धि पर चेयरपर्सन सिंधु सुधाकर मेंडके, प्राचार्य विंस्टन गोमेज और प्रबंधक डीएम ठोकर ने प्रधानाध्यापिका नवनीत भाटिया और पूरी एनडीपीएस प्री-प्राइमरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर भाटिया ने बताया कि एनडीपीएस प्री प्राइमरी पाठ्यक्रम में डिजाइन थिंकिंग आधारित परियोजनाओं पर विशेष जोर दिया जाता है, जिससे बच्चों में उच्च स्तरीय चिंतन कौशल विकसित होता है।