भोपाल । सोमवार को राजधानी के मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल समिट 2025 के दौरान ऊर्जा विभाग, एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा उद्योगपतियों और व्यिवसायियों को विभिन्न जनहितैषी योजनाओं को प्रदर्शित करते हुए आयोजन स्थएल पर एक स्टॉल लगाई गई। समिट के दौरान स्टॉहल पर पहुंचने वाले उद्योगपति एवं व्यापारियों को ऊर्जा विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं और हितकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई साथ ही एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी तथा मध्यद क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा समिट में सम्मिलित हुए उद्योगपतियों और व्यटवसायियों तथा उनके प्रतिनिधियों को विभिन्नत जानकारियां देते हुए उद्योंगों को कंपनी द्वारा दी जा रही छूट तथा अन्यउ सहूलियतों के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ ही उनकी समस्याएओं का निदान भी किया गया।
दो दिवसीय ग्लोबल समिट-2025 में एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी तथा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल की ओर से कार्यक्रम स्थयल पर लगाए गए स्टॉल का एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल तथा एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्यम महाप्रबंधक शैलेन्द्रव सक्से्ना ने अवलोकन किया तथा उन्होंने स्टॉवल पर प्रदर्शित की गई सामग्री की सराहना की।
इस अवसर पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक भोपाल क्षेत्र अमृतपाल सिंह, महाप्रबंधक शहर वृत्त भोपाल बीबीएस परिहार एवं वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी भी उपस्थित थे।