राणी सती दादी पर बनी फिल्म मोटी सेठानी के विशेष शो का आयोजन

इन्दौर | सपना संगीता टाकीज में आगामी 7-8 और 9 मार्च को अग्रवाल समाज की कुलदेवी राणी सती दादी पर बनी फिल्म मोटी सेठानी का प्रदर्शन किया जाएगा। राणी सती दादी सेवार्थ भक्त मंडल के संजय बाकडा, पूजा बंसल, आशीष गोयल एवं राजू अग्रवाल ने बताया कि संजय राणा द्वारा निर्देशित मोटी सेठानी फिल्म मे दादी के जन्म से लेकर सतित्व प्राप्त करने तक का वर्णन किया गया है। मंडल के माध्यम से इस फिल्म का प्रदर्शन सपना संगीता टाकीज में 7-8-9 मार्च को प्रतिदिन दो शो में 11 बजे से 2 बजे तक एवं 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित किये जा रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक अग्रजन व अन्य समाजजन दादी के जीवन काल को देखने का लाभ ले सके। फिल्म प्रदर्शन के पूर्व इसके फोल्डर का विमोचन एक कार्यक्रम आयोजित कर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।