इन्दौर में रोजगार मेले का भव्य आयोजन, हजारों युवाओं को मिला सुनहरा अवसर

इन्दौर । वैष्णव कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स गुमास्ता नगर में 7 मार्च 2025 को आयोजित वैष्णव करियर काउंसलिंग एवं रोजगार मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मेले में 1,037 पंजीकरण हुए, 58 कंपनियों ने भाग लिया और 930 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई। जिसमें 823 प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। इन प्रतिभागियों का अंतिम साक्षात्कार कंपनियों में लिया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
उप संचालक रोजगार पी. एस. मंडलोई ने युवाओं को युवा पोर्टल एवं सरकारी तथा निजी एवं स्व-रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी। पवन गोयल समन्वयक जिला रोजगार कार्यालय ने साक्षात्कार की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है। वैष्णव विद्यापीठ के कुलाधिपति पुरुषोत्तम दास पसारी एवं विष्णु पसारी, महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सचिव महेश चिमनानी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है और लक्ष्य बनाकर मेहनत करने से सफलता निश्चित है। प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने इस आयोजन को युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।
रोजगार मेले में टाटा मोटर्स, ICICI Lombard, Eicher Motors, Just Dial, Paytm, LIC, HDFC, INOX, श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल, हॉलमार्क स्कूल, आइडियल अकादमी सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और उम्मीदवारों का चयन किया। रोजगार मेले के प्रभारी डॉ. राकेश उपाध्याय ने बताया कि यह मेला न केवल नौकरी चाहने वालों के लिए लाभदायक रहा, बल्कि उद्यमिता में रुचि रखने वाले युवाओं को भी मार्गदर्शन मिला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष दुबे ने किया । इस आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए और कई युवाओं को अपनी पसंदीदा नौकरी प्राप्त हुई। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे रोजगार मेलों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।