तमिल भाषा में भेजा गया मेल, पुलिस, बीडीएस ने की जॉच नहीं मिली संदिग्ध चीज
भोपाल । राजधानी में एक बाद फिर तीन स्कूलों और एक राष्ट्रीय लैब बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तीनो शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में स्थित है। तीनो स्थानो को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मेल पर आई धमकियों से सभी जगहों पर हड़कंप मच गया था। पुलिस ने तीनो स्कूलों सहित लैब की सर्चिंग की लेकिर कही भी किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली जिसके बाद जांच एजेंसियों और स्कूल प्रबंधन ने राहत की सांस ली। मामले में भोपाल सायबर क्राइम आगे की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार कुछ समय पहले की ही तरह इस बार भी बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल तमिल भाषा में लिखा हुआ था। सबसे पहले 10 मार्च की सुबह 10 बजकर 14 मिनिट पर तुलसी नगर स्थित पंचशील नगर के नजदीक सेंट मेरी स्कूल को मेल के जरिए यह धमकी भेजी गई। स्कूल कर्मचारियों ने यह मेल दोपहर करीब डेढ़ बजे देखा। सेंट मेरी स्कूल के अलावा एमपी नगर में स्थित पीएम श्री स्कूल और गांधी नगर के पोद्दार स्कूल को विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बम ब्लास्ट की धमकी भरे मेल की सूचना स्कूल पीआरओ जगदीश राजपूत ने फोन पर पुलिस को दी। जब मेल देखा गया उस समय स्कूल में बच्चों की छुट्टी हो चुकी थी। और स्कूल में केवल कर्मचारी ही थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने बम निरोधी दस्ता बुलाया और सभी को बाहर करने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। करीब एक घंटे तक की गई सर्चिंग के दौरान कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। स्कूल की तलाशी के बाद पुलिस ने स्कूल परिसर और उसके आसपास खड़े वाहनों और अन्य निर्माण सामग्री की भी तलाशी ली। वहीं पीएम श्री स्कूल में धमकी भरा मेल तो नहीं आया। लेकिन मेल में दोनों स्कूलों का उल्लेख होने के चलते टीम ने वहां भी तलाशी ली। इसी तरह गांधी नगर के पोद्दार वर्ल्ड स्कूल में भी तमिल भाषा में धमकी भरा मेल मिला। वहां पर भी पुलिस ने बम निरोधी दस्ता बुलाकर छानबीन की थी। वहीं, खजूरी क्षेत्र में स्थित नेशनल फोरेंसिक लैब के बाहर विस्फोटक सामग्री पड़े होने की सूचना मिली थी। खजूरी थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे नेशनल फोरेंसिक लैब को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लैब के बाहर विस्फोटक सामग्री पड़े होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक टीम ने पूरे इलाके की बारीकी से जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। गांधी नगर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन की लिखित शिकायत पर मामले की जांच शुरु कर दी है। मामले में अज्ञात मेल धारक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मेल के आईपी एड्रेस का पता लगा रही है। गौरतलब है कि 23 दिन पहले भी इसी तरह पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित हरमन माइनर स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने ऑफिशियल ईमेल आईडी पर बिल्डिंग को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाने की चेतावनी दी थी। इस स्कूल को भी सुबह करीब साढ़े दस बजे ही तमिल भाषा में धमकी भरा मेल भेजा गया था। पुलिस साइबर सेल की मदद से धमकी भरे ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुटी हुई है।