इन्दौर | शेखावाटी सेन समाज धर्मशाला मल्हारगंज पर स्थित चारभुजा नाथ मंदिर में श्री खाटूश्याम भजन संध्या के साथ शेखावाटी सेन महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव मनाया गया। मंडल संरक्षक उषा सेन, अध्यक्ष प्रीति बैराठी ने बताया, फाग उत्सव में हर्बल गुलाल, फूलों के साथ राधा कृष्ण संग होली खेली गई। इस दौरान उपाध्यक्ष मणि वर्मा, सचिव सुनीता सेन, खुशबू सेन, चंद्रकला सेन, मंजू अमेरिया, सुमित्रा मिर्दवाल, राधिका सेन, बबीता सेन, गीता सेन, विद्या सेन, पूजा सेन, ज्योति सेन समस्त अन्य महिलाएं मौजूद रही।