टोकरी में काले नाग लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने कहा भाजपा बेरोजगारों को डंस रही

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के आज यानी मंगलवार को कांग्रेस विधायकों ने अनोखा प्रदर्शन किया। टोकरी में काले नाग लेकर विधानसभा पहुंचे विधायकों का आरोप था कि भाजपा बेरोजगारों को डंस रही है इसलिए ये प्रतीकात्मक नाग लेकर पहुंचे हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार युवाओं को डसना बंद करे। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा बेरोजगार युवाओं को सांप बनकर कब तक डसेगी भाजपा सरकार!
प्रदेश का युवा सरकार से सवाल कर रहा है कि एमपीपीएससी भर्ती क्यों रोकी गई? हर बेरोजगार के सवालों का जवाब दे भाजपा सरकार! मध्य प्रदेश के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत सत्यदेव कटारे ने कहा, भाजपा का असली चेहरा काले सांप जैसा ही है…वे राज्य के युवाओं के भविष्य को डस रहे हैं और मार रहे हैं। हम यह विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। इस वजह से मध्य प्रदेश के युवा दूसरी जगहों पर पलायन कर रहे हैं। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार न दिए जाने के विरोध में कांग्रेस विधायकों के साथ सांप हाथ में लेकर भाजपा सरकार का कड़ा विरोध करने पहुंचे हैं।
मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है। हजारों सरकारी पद खाली हैं, फिर भी युवा बेरोजगार क्यों हैं? सरकार का वादा था कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन भाजपा सरकार युवाओं के रोजगार पर सांप की तरह कुंडली मार कर बैठी है और हर दिन बेरोजगार युवाओं को डस रही है।