400 से अधिक महिलाओं एवं युवतियों के साथ निकला माता गणगौर का चल समारोह

इन्दौर स्थानीय दुर्गा माता मंदिर बख्तावर राम नगर से दुर्गा माता महिला मंडल द्वारा निकाले गए गणगौर माता के चल समारोह में 400 से अधिक महिलाओं एवं युवतियों ने भाग लिया जो कि गाजे-बाजे के साथ चल समारोह में नृत्य करते हुए चल रही थी। चल समारोह में ईशरजी के स्वरूप में अमिता गोयल एवं गणगौर के स्वरूप में समता मंगल सजधज कर शामिल हुई थीं । चल समारोह में जगह जगह स्वागत स्थल पर गणगौर दोहे के साथ गणगौर को पानी पिलाया व गोद भरी गई। दुर्गा माता महिला मंडल बख्तावर राम नगर द्वारा आयोजित इस आयोजन का लगातार यह 20 वां वर्ष है। इस अवसर पर रजनी सोमानी, अलका सारडा, अर्चना बाहेती, नेहा असावा, सुधा गोरानी, पार्षद विजयलक्ष्मी गोहर, डा. साधना सोहानी आदि मौजूद थे।