साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, हुई पक्षी मित्र अभियान की शुरुआत

इन्दौर साइबर क्राइम के खतरों से जागरूक करनी और इसके बचाव के प्रभावी उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से इन्दौर के अंबेडकर नगर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों जिनमे विशेष रूप से विद्यार्थी और युवा थे शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, इंदौर के एडीसीपी साइबर क्राइम राजेश दंडोतिया ने अपने संबोधन में बताया कि कैसे हम सभी मिलकर साइबर क्राइम को रोक सकते हैं। उन्होंने युवाओं और विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के महत्व को समझाया और इस दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर जोर दिया। इस अवसर पर पक्षी मित्र अभियान की शुरुआत भी की गई। बढ़ती गर्मी के प्रकोप को देखते हुए व पक्षियों के लिए जलपान की व्यवस्था को देखते हुए एक पहल की गई, जिसके तहत संस्था स्प्रेडिंग स्माइल्स के उपाध्यक्ष संदीप महियार ने एडीसीपी को सकोरा वितरित कर इस अभियान की शुरुआत की। इसके दौरान संस्था स्प्रेडिंग स्माइल्स द्वारा साइबर क्राइम पर 500 से अधिक सफल सत्र आयोजित करने के लिए एडीसीपी दंडोतिया को संस्था सदस्य चेतन मावर जी व अखिलेश नेमा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल महिलाएं और छात्र-छात्राओं ने साइबर क्राइम से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राजकुमार अखंड, संदीप महियार, राजा बेंडवाल, पंकज पराले, रोहित रेशवाल, हिमांशु बेंडवाल सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।