मध्यप्रदेश में बिहार दिवस का आयोजन चुनावी स्वांग? – भूपेन्द्र गुप्ता

बिहार में मध्यप्रदेश दिवस कब मनायेगी भाजपा?
भोपाल । मध्य प्रदेश में बिहार दिवस बनाने का भारतीय जनता पार्टी का चुनावी हथकंडा उनकी राजनीतिक भूख को दर्शाता है क्योंकि आज तक बिहार में तो मध्य प्रदेश दिवस नहीं मनाया गया ना ही किसी अन्य प्रदेश का दिवस दूसरे राज्य में मनाया गया है बिहार में आने वाले चुनाव को देखते हुए पूरे देश में बिहार दिवस मनाने की पहल भारत के अन्य क्षेत्रों में निवास करने वाले बिहार के पूर्व नागरिकों को कहीं बिहार की मतदाता सूचियां में जोड़ने का नया सुगुफा ना निकले इस पर देश की समस्त विपक्षी पार्टियों एवं चुनाव आयोग को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि पूरे देश में चुनाव आयोग की मतदाता सूचियां की विसंगति हैं और विरोधाभासी बयान के कारण चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर पूरे देश में सवाल उठ रहे हैं यह नया प्रयोजन अगर इसी मतदाता सूचियां के विस्तार का हिस्सा निकाला तो चुनाव आयोग की छवि पर असर पड़ सकता है।
बिहार दिवस के अवसर पर भोजपुरी भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रदेश कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने भोजपुरी भाइयों से आग्रह किया है कि वे चुनावी जुलूसों का हिस्सा बनने की बजाय सरकार से पूछें कि जो बिहार शिक्षा के क्षेत्र में भारत की मशाल बना हुआ था वहां शिक्षा क्यों पतनशील हो गई है? जो बिहार प्रशासनिक दक्षता में सबसे आगे था, वह पीछे क्यों चला गया है? और जिस बिहार को 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए का पैकेज देने की घोषणा हुई थी उसे वह पैसा आज तक क्यों नहीं मिला है? भोजपुरी भाईयों को बिहार को ऊपर उठाने की मांग करनी चाहिए ना कि खुद ही चुनावी तमाशा में शामिल होने की।
गुप्ता ने भाजपा से सवाल किया कि बिहार में मध्यप्रदेश दिवस क्यों नहीं मनाया गया?क्या मध्यप्रदेश को भाजपा एक भारत श्रेष्ठ भारत का हिस्सा नहीं मानती?