सराहनीय अनोखी पहल – भ्रष्टाचार रोकने के लिए शिकायत नंबर देते लगाया सूचना बोर्ड

इन्दौर | एमजीएम मेडिकल कालेज इन्दौर में अमर बेल की तरह फैल चुकें भ्रष्टाचार को लेकर मरीज के साथ ही डाक्टर और अन्य स्टाफ भी परेशान हैं। डाक्टर को अपने बिल पास करवाने, अवकाश पर जाने, विभाग में खर्च के लिए राशि पाने आदि के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। यही नहीं कालेज के पूर्व डीन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। इन सबके चलते ही वर्तमान डीन कार्यालय के बाहर एक बोर्ड लगा एमजीएम मेडिकल कालेज में भ्रष्टाचार को रोकने के प्रयास का अभिनव प्रयोग शुरू किया है। भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए एक नंबर के साथ बोर्ड पर लिखा है कि, – : भ्रष्टाचार की रिपोर्ट करें :- एमजीएम मेडिकल कालेज एक भ्रष्टाचार मुक्त संस्था है। यदि आपको किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी है, तो कृपया 7049400488 नंबर पर काल करें और आडियो या वीडियो साक्ष्य वाट्सएप करें।
फिलहाल तो एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन कार्यालय के बाहर भ्रष्टाचार रोकने हेतु लगाएं इस सूचना बोर्ड की सर्वत्र सराहना कर इसे अनूखी और सराहनीय पहल बताया जा रहा है परन्तु देखने वाली बात यही होगी कि इस नंबर पर प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही किस स्तर पर होती है।