इन्दौर | भीषण गर्मी में प्यासे पक्षियों के लिए जल उपलब्ध कराने तथा मिट्टी के मटकों के माध्यम से शीतल पेयजल प्रदान कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ और भारतीय संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से अग्रसेन सेवा संगठन द्वारा स्व. रमेशचंद अग्रवाल की स्मृति में पशु-पक्षियों के लिए 151 मिट्टी के सकोरे और 101 मिट्टी के मटकों का वितरण किया गया। संगठन के सदस्यों ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे अपनी छतों पर सकोरे में पानी और दाना अवश्य रखें, ताकि बेजुबान पक्षियों के जीवन की रक्षा हो सके। आयोजन के दौरान संगठन के संरक्षक राजेश, उषा बंसल, संस्थापक शीतल संजय तोड़ीवाला सहित प्रमुख अतिथियों में प्रेमचंद गोयल, अरविंद बागड़ी, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, महेश अग्रवाल दुधिया, संजय बदरूका, टीकम गर्ग, विष्णु बिंदल और हेमंत अग्रवाल, दीपक गर्ग, अनिल अग्रवाल, अभय अग्रवाल, महेंद्र गर्ग, संजय गर्ग और रोशन अग्रवाल उपस्थित थे। इस सेवा कार्य में सहयोग देने वालों में रानी अग्रवाल, बालकिशन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल रामपिपलिया, रजत गर्ग रुपाली अग्रवाल, ऋतु मित्तल, विशाल अग्रवाल, देवेंद्र सिंघल, पंकज अग्रवाल, हितेश गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, शैलेश गोयल और संजय मुसाखेड़ी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हैं।