लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर का 300वां जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य एवं राज्यपाल मंगूभाई पटेल व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ महासम्मेलन
उपमुख्यमंत्रीद्वय के अलावा कैबिनेट मंत्रीगण, राज्यमंत्रीगण, सांसदगण व महापौर श्रीमती मालती राय भी सम्मिलित हुई
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य व प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष उपस्थिति में राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में शनिवार को लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का आयोजन किया गया। महासम्मेलन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्रीद्वय जगदीश देवड़ा एवं राजेन्द्र शुक्ल, सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी.शर्मा, भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, लोक स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती संपत्तियां उइके, महिला एवं बाल विकास मंत्री कु. निर्मला भूरिया, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास राज्यमंत्री धर्मेन्द्र लोधी, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, पंचायती एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह, भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में महासम्मेलन के प्रतिभागी मौजूद थे।