इन्दौर | शादियों में डांस सिखाने वाले कोरियोग्राफर का शव सिमरोल के जंगल में एक नाले के किनारे पड़ा मिला। पुलिस द्वारा शव को देखकर प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि उसकी गमछे से गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसे पत्थरों से कुचला गया था जिसके चलते पुलिस मामले को हत्या मानकर जांच कर रही है। मृतक कोरियोग्राफर का नाम अमित पाल है। वह दो दिन पहले लापता हो गया था। डीएसपी उमाकांत चौधरी के अनुसार आशापुरा के पास ग्रामीणों ने नाले में एक शव देखे जाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि शव उल्टा पड़ा था और गले में गमछा कसा हुआ था। शरीर पर पत्थर भी रखे गए थे, जिससे अंदेशा है कि हत्या कर शव छुपाने की कोशिश की गई।
बताया जा रहा है कि अमित 1 जून की रात अपने छोटे भाई का जन्मदिन मना केक कटवाने के कुछ देर बाद यह कहकर घर से गया था कि थोड़ी देर में आता हूं लेकिन वापस नहीं आया।परिजनों ने 2 जून को अन्नपूर्णा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद जांच में पुलिस को अमित के मोबाइल की खंडवा रोड पर एक्टिव होने की जानकारी मिली थी। लेकिन उसके बाद उसकी कोई लोकेशन नहीं मिली और अब उसका शव बरामद हुआ जिसकी परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पहचान की। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अमित के दोस्तों और परिवार के करीबी लोगों से पूछताछ शुरू करते जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।