इन्दौर | राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी पत्नी सोनम की भूमिका को लेकर बदनाम हुए इन्दौर के नाम पर एक और कलंक का दाग उस समय लग गया जब एक बहू ने अपनी सास की फर्शी से पीट पीट कर हत्या कर दी। मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है और पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बहू विगत कुछ दिनों से लगातार घर में विवाद कर रही थी इसके चलते उसके पति ने उसके मायके वालों को उसे एक बार लेकर जाने का भी कहा था और वे एक दो दिन में उसे लेने आने वाले थे। वहीं सास दो दिन पहले भी विवाद के चलते बहू की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी तब पुलिस ने दोनों को समझाइश दी थी। विजयनगर थाना पुलिस के अनुसार गोमती चौधरी उम्र पैंतालीस साल निवासी श्रीराम नगर इंडिया गेट के पीछे को उसकी बहू नेहा पटेल ने फर्सी मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय मृतक गोमती का पति, बेटा और बेटी बाहर गए हुए थे। गंभीर हालत में उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी आदित्य पटले के अनुसार आपसी घरेलू विवाद के चलते यह वारदात हुई है। इस परिवार का एक छोटा सा घर है। जिसमें चार लोग रहते हैं, जिसकी वजह से आए दिन आपस में लड़ाई झगड़े हुआ करते थे। इसी से परेशान हो कर बहू से सास की हत्या कर दी। पुलिस ने बहू नेहा को गिरफ्तार कर लिया है।