नई दिल्ली । इजराइल और ईरान के बीच चल रहे भीषण संघर्ष का असर अब भारत की हवाई सेवाओं पर भी साफ दिखाई देने लगा है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) से प्राप्त जानकारी अनुसार, मिडिल ईस्ट में तनाव और एयरस्पेस बंद होने की वजह से सोमवार को कुल 48 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं हैं। इनमें 28 उड़ानें दिल्ली पहुंचने वाली और 20 उड़ानें दिल्ली से प्रस्थान करने वाली शामिल थीं।
एयर ट्रैफिक से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, एअर इंडिया की 17, इंडिगो की 8, और अन्य एयरलाइन्स की 3 उड़ानें रद्द की गई हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियां लगातार अपने शेड्यूल की समीक्षा कर रही हैं।
इंडिगो ने दोबारा शुरू की उड़ान सेवाएं
तनावपूर्ण स्थिति में थोड़ा राहत भरा संकेत यह है कि मिडिल ईस्ट में सीजफायर की खबरों और एयरस्पेस के धीरे-धीरे खुलने के बाद इंडिगो ने अपनी कुछ उड़ानों का परिचालन दोबारा शुरू करने की घोषणा कर दी है। एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा, कि हम मिडिल ईस्ट में हवाई अड्डों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और विवेकपूर्ण ढंग से चरणबद्ध रूप से उड़ानों का संचालन पून: प्रारंभ कर रहे हैं।
सुरक्षित उड़ान मार्गों पर ध्यान
इंडिगो ने हवाई यात्रियों से आग्रह किया कि वे उड़ान अपडेट के लिए मोबाइल ऐप या वेबसाइट चेक करते रहें। कंपनी ने कहा, कि हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षित और निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करना है, इसके लिए हम सबसे सुरक्षित उड़ान मार्गों पर विचार कर रहे हैं।
अन्य एयरलाइनों की प्रतिक्रिया
स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, कि मिडिल ईस्ट में एयरस्पेस बंद होने की वजह से उसकी कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। वहीं, अकासा एयर ने भी स्पष्ट किया है कि क्षेत्रीय हालात के कारण आने-जाने वाली उड़ानों में बदलाव संभव है।