शंकर महादेवन की हेयर ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी!

म्यूज़िक लीजेंड शंकर महादेवन ने हाल ही में अपनी पर्सनल जर्नी में एक नया चैप्टर जोड़ा — बालों का कमाल! जी हां, उन्होंने मुंबई के यूजेनिक्स हेयर साइंसेज में सफल हेयर ट्रांसप्लांट करवाकर सबको चौंका दिया!शंकरजी, जो शंकर-एहसान-लॉय की लेजेंडरी तिकड़ी का हिस्सा हैं, अब ना सिर्फ साउंड के आइकन हैं, बल्कि स्टाइल के भी! यूजेनिक्स  को उन्होंने इसलिए चुना क्योंकि यहां का नाम है — नेचुरल दिखने वाले ट्रांसप्लांट्स और इंटरनेशनल लेवल की टेक्नोलॉजी के लिए।उन्होंने इस अनुभव को बताया, “ये मेरे लिए नई शुरुआत है। ये सिर्फ लुक्स की बात नहीं है, बल्कि फीलिंग की भी — और अभी तो मैं खुद को धमाकेदार फील कर रहा हूं!”