क्रांतिकारी गो यात्रा के प्रभारी स्वामी गोशरणानंद को सहायता राशि भेंट –

इन्दौर । गोपालेश्वर गो सेवा समिति के तत्वावधान में निकलने वाली अ.भा. क्रांतिकारी गो यात्रा के प्रभारी स्वामी गोशरणानंद सरस्वती ने अपने इन्दौर प्रवास के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रकला- किशनलाल गुप्ता के परिजनों से सौजन्य भेंट की और यात्रा के कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गुप्ता परिवार की ओर से विपिन गुप्ता ने उन्हें गो सेवा के लिए श्रद्धा निधि भेंट की। उनके साथ संत प्रकाश बाबा, रुद्र गोपाल ब्रह्मचारी भी मौजूद थे। सेवा निवृत पंजीयक कैलाशचंद्र गुप्ता ,श्रीमती पुष्पा माहेश्वरी ने भी संतों का स्वागत किया।
स्वामी गोशरणानंद सरस्वती ने इन्दौर के गो भक्तों एवं गोशालाओं के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि गोवंश की सेवा से केवल सेवा का फल ही नहीं मिलता, बल्कि सेवा करने वालो को स्वस्थ, निरोगी एवं प्राकृतिक जीवन जीने की ग्यारंटी भी मिलती है। विज्ञान भी इस तथ्य को स्वीकारता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को गो सेवा से जोड़ने की जरूरत है।