सैयामी खेर ने एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने 6 जुलाई 2025 को स्वीडन के जोनकोपिंग में अपना दूसरा आयरनमैन 70.3 ट्रायथलॉन सफलतापूर्वक पूरा किया। इस उपलब्धि के साथ सैयामी एक साल में दो बार यह प्रतिष्ठित रेस पूरी करने वाली भारत की पहली एक्ट्रेस बन गई हैं।आयरनमैन 70.3 दुनिया की सबसे कठिन एंड्योरेंस चुनौतियों में से एक मानी जाती है, जिसमें एथलीटों को एक ही दिन में 1.9 किमी ओपन वॉटर स्विमिंग, 90 किमी साइकिलिंग और 21.1 किमी हाफ मैराथन रन पूरी करनी होती है। सैयामी ने सितंबर 2024 में पहली बार यह रेस पूरी की थी, जिससे वह इंटरनेशनल एंड्योरेंस रेसिंग सर्किट में शामिल हुई थीं।स्वीडन में दूसरी रेस यूरोपियन चैंपियनशिप थी और इसमें ठंडे पानी, कठिन पहाड़, और तेज़ हवाओं जैसी चुनौतियां थीं। फिर भी, सैयामी ने पिछली रेस से 32 मिनट पहले रेस पूरी कर दिखाई, जिससे उनकी सहनशक्ति के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास और मज़बूती का भी पता चलता है।