सानंद ने अनोखे लाल  के किरदार से जीता दिल  

शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनोखे लाल सक्सेना किरदार को निभाया है अभिनेता सानंद वर्मा ने। अपने अलग ही अंदाज़ और “आई लाइक इट” वाले डायलॉग से उन्होंने लाखों दर्शकों का दिल जीता है। इसके साथ ही संघर्ष से कामयाबी तक के उनके असल जिंदगी के सफर ने लोगों को प्रेरणा भी दी है। अपने संघर्ष के दिनों का एक इमोशनल किस्सा शेयर करते हुए सानंद वर्मा उर्फ अनोखे लाल सक्सेना ने कहा,  “एक वक्त था जब मैंने बॉलीवुड के एक जाने-माने डायरेक्टर से काम मांगा था। उस वक्त उन्होंने मुझे बहुत ही रूखे अंदाज़ में मना कर दिया, और कुछ ऐसी बातें भी कह दीं जो दिल को चुभ गईं। जब ‘भाबीजी घर पर हैं‘ हिट हुआ और मेरा किरदार सक्सेना जी लोगों को पसंद आने लगा, तो वही डायरेक्टर ने डिनर पर बुलाया और बताया कि उनका पूरा परिवार,  मेरे किरदार के बहुत बड़े फैन हैं।