फुलेरा में बज उठा है चुनावी बिगुल 

“सचिव जी जितना कम सोचेंगे उतना कम डरेंगे।” प्रल्हाद चा का यह संवाद एकबारगी सचिव जी के मन का ही भय ख़त्म नहीं करता बल्कि आमजन को भी हिम्मत बंधाता है। पंचायत वेबसीरीज़ उन गिनी चुनी वेबसीरीज़ सीरियलों मे एक है जो न केवल बहुत चर्चित हुई बल्कि अपनी साफ सुथरी छवि व भरपूर रोचकता और मनोरंजन के कारण लोगों के दिलों पर राज कर रही है।  लम्बे इंतिज़ार के बाद दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय निर्देशित पंचायत वेबसीरीज़ सीज़न चार रिलीज़ हो चुकी है।  

इस सीज़न में जहाँ फुलेरा गाँव दो भागों—पूरब और पश्चिम—में बँटा दिखाई देता है। पश्चिम पार्टी की अगुवाई प्रधान मंजू देवी और उनके परिवार के साथ प्रह्लाद चा, सचिव और सहायक सचिव करते हैं, जो सभी सरकारी तंत्र के लोग हैं। वहीं पूरब की ओर से भूषण उर्फ़ बनराकस, उनकी पत्नी कांति देवी, बेरोज़गार विनोद और माधव मैदान में हैं। भूषण के पीछे पूर्व विधायक का भी हाथ है, जिससे उनका पक्ष राजनीतिक रूप से सशक्त नज़र आता है।