अमरनाथ शर्मा उर्फ डैडी ने किया कमाल

कहा जाता है कि अगर कुछ करने का जुनून और ज़ज्बा हो तो भले ही थोड़ा समय लगे, मगर एक दिन मंजिल अवश्य मिलती है। इस संकल्प का ताजा उदाहरण हैं प्रोफ़ेसर अमरनाथ शर्मा उर्फ डैडी। 84 साल की उम्र में जिनका सपना साकार हुआ है। जिस उम्र मे लोग चल फिर नहीं पाते, उस उम्र मे डैडी ने अपनी उम्र भर की कमाई  को हिन्दी अवधि टच लिए फिल्म आराध्य को बनाने मे लगा दिया। प्रमुख अभिनेता राजा गुरु की अदाकारी से सजी यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों मे रिलीज होने के लिए तैयार है। आराध्य सिर्फ एक फिल्म नहीं यह प्रोफ़ेसर अमरनाथ शर्मा उर्फ डैडी का देखा हुआ एक सपना भी है। बनारस में लोग इन्हें डैडी के नाम से जानते हैं। 60 के दशक में वह बनारस से मुंबई आए। आरके स्टूडियो मे वह बतौर पेंटर काम करते रहे, साथ ही रंगमंच पर भी सक्रिय रहे। बतौर निर्देशक इन्होंने 40 साल रंगमंच को दिए लेकिन उनके मन में एक सपना हमेशा रहा कि एक फिल्म का निर्माण करना है। आखिरकार 84 की उम्र में उनका सपना हकीकत में परिवर्तित हुआ।