सुनील शेट्टी आए वापस  उनके साथ आएंगे जैकी श्रॉफ

अमेज़न एमएक्स प्लेयर ने हंटर सीज़न 2 का धमाकेदार टीज़र रिलीज़ किया है, जिसमें सुनील शेट्टी एक बार फिर से विक्रम सिन्हा के अपने शानदार किरदार में नज़र आने वाले हैं, और अब इस बार उनके साथ जैकी श्रॉफ भी बेहद दमदार भूमिका निभाने वाले हैं। प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा के डायरेक्शन में बनी, इस क्राइम थ्रिलर को सारेगामा इंडिया लिमिटेड के फ़िल्म डिवीजन– यूडली फ़िल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। ‘हंटर सीज़न 2’ में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिसमें अनुषा दांडेकर और बरखा बिष्ट भी अहम किरदार निभा रही हैं। सीज़न 1 की कहानी जहाँ खत्म हुई थी, उसी को आगे बढ़ाते हुए यह टीज़र एक ऐसे नए मिशन की झलक पेश करता है जो निजी जिंदगी से जुड़े होने के साथ-साथ जोखिम भरे और अचानक सामने आने वाले मोड़ों से भरा है।