निर्माता सुनजॉय वाधवा अब अपने बैनर Sphereorigins के तहत उन्होंने डिजिटल दुनिया में रणनीति, योर ऑनर और डार्क 7 व्हाइट जैसी दमदार वेब सीरीज़ के जरिए भी अपनी रचनात्मक विविधता का परिचय दिया है। अब वह लेकर आए हैं — उनका नया और रोमांचक प्रोजेक्ट सलाकार।सलाकार एक जासूसी थ्रिलर है, जिसकी कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह सीरीज़ राजनीति, साज़िश और खतरे से भरे मिशनों की दुनिया को दिखाते हुए एक तीखी और सशक्त कहानी पेश करती है। इसमें मौनी रॉय और नवीन कस्तूरिया की जोड़ी नज़र आएगी, और ट्रेलर पहले ही अपने दमदार विजुअल्स, असली भावनाओं और राष्ट्रभक्ति से लबरेज माहौल के कारण लोगों की दिलचस्पी जगा चुका है।