शो जमाई नं. 1 में सबसे खास है नील, जिसे निभा रहे हैं अभिषेक मलिक। ऑन-स्क्रीन अपनी सादगी और जिम्मेदारी से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिषेक, असल ज़िंदगी में भी सेहत और तंदुरुस्ती के लिए उतने ही समर्पित हैं, चाहे शूटिंग का शेड्यूल कितना भी व्यस्त क्यों न हो। अभिषेक अपने व्यस्त दिन में भी फिट रहने की कोशिश में कोई कमी नहीं रखते। वो सेट के किसी भी कोने को अपनी कसरत की जगह बना लेते हैं। कभी मेकअप रूम में रेजिस्टेंस बैंड से ट्रेनिंग, कभी सीन के बीच में कोर एक्सरसाइज़, तो कभी टेक्स के बीच में छोटी सी वॉक – उनका हर पल फिटनेस के लिए समर्पित रहता है।।अभिषेक शूटिंग ब्रेक में वो बाहर का तला-भुना खाने के बजाय घर का साफ-सुथरा खाना पसंद करते हैं। मीठे से दूरी बनाकर प्रोटीन बार, फल और ढेर सारा पानी उनकी दिनचर्या का हिस्सा हैं।