इंदौर । नगर निगम इंदौर में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार, आगामी दिनों में निगम के स्टाफ को पदोन्नति दी जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत शासन के निर्देशों का पालन करते हुए पदोन्नति हेतु संवर्गवार कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों की अनंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।
हाल ही में अपर आयुक्त (स्थापना) ने आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में सभी विभाग प्रमुखों की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में जारी की गई अनंतिम सूची की जानकारी देते हुए यह निर्देश दिया गया कि प्रत्येक कर्मचारी को सूची का अवलोकन कराया जाए। कर्मचारियों को सूची पर 15 दिनों के भीतर अपनी दावे-आपत्तियां संबंधित सहपत्रों के साथ विभाग प्रमुख की अनुशंसा सहित प्रस्तुत करने को कहा गया है।
इसके अतिरिक्त, प्रत्येक कर्मचारी के गोपनीय प्रतिवेदन (Confidential Report) की पंजी संधारित करने और गोपनीय प्रतिवेदन के संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक औपचारिकताएं भी 15 दिनों की समय-सीमा में पूरी कर स्थापना शाखा को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।