इंदौर में स्मार्ट मीटरों की सटीकता पर मोहर! 4000 चेक मीटर लगाए गए, 99% से ज़्यादा उपभोक्ता संतुष्ट –

इंदौर । पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्मार्ट मीटरों को लेकर उपभोक्ताओं की शंकाएं दूर करने के लिए एक बड़ी पहल की है। कंपनी ने चार हज़ार से ज़्यादा स्थानों पर स्मार्ट मीटर के साथ पारंपरिक चेक मीटर लगाए, जिसमें 99% से अधिक जगहों पर दोनों मीटरों की रीडिंग एक समान पाई गई। इन तुलनात्मक रीडिंग को देखकर ज़्यादातर उपभोक्ता संतुष्ट नज़र आए।
यह कदम केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के निर्देशों के अनुरूप उठाया गया है, जिन्होंने उपभोक्ता संतुष्टि और जागरूकता के लिए चेक मीटर लगाने तथा सही जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही थी।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर शहर सहित अन्य नगरों में अब तक 4000 से अधिक उपभोक्ताओं के यहाँ चेक मीटर लगाए हैं। जनप्रतिनिधियों के यहाँ भी चेक मीटर लगाकर तुलनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिससे स्मार्ट मीटरों की विश्वसनीयता और भी पुष्ट हुई है।
बता दें कि कंपनी क्षेत्र में अब तक 12.70 लाख स्मार्ट मीटर स्थापित हो चुके हैं। यह पहल उपभोक्ताओं का विश्वास जीतने और बिजली बिलों की पारदर्शिता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही है।