भोपाल । प्रदेश के लगभग हर एक जिले में खाद संकट को लेकर राज्य विधानसभा में विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की। प्रश्नकाल के दौरान विधायक संदीप जायसवाल ने खाद की कमी को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर यूरिया और डीएपी नहीं मिल पा रही है। इस पर अन्य विधायकों ने भी जायसवाल का समर्थन किया और कहा कि अमूमन हर एक विधानसभा क्षेत्र में इसी तरह की की स्थति है।
सोहनलाल बाल्मीक और सुरेश राजे सहित कई विधायकों अपनी सीट से खड़े हो गए और आसंदी से व्यवस्था की मांग करने लगे। हालांकि कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने खाद की कमी को सिरे से नकार दिया और जवाब में कहा कि राज्य में कहीं भी खाद की कमी नहीं है।किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने प्रश्न के जवाब में कहा कि राज्य में यूरिया 14 लाख मीट्रिक टन का भंडारण किया गया था जिसमें से 12 लाख मीट्रिक टन बांट दिया गया है। शेष दो लाख मीट्रिक टन यूरिया स्टॉक में रखा हुआ है। इसी तरह उन्होंने डीएपी का उल्लेख करते हुए कहा कि 10 लाख मीट्रिक टन स्टॉक था जिसमें से 7 लाख मीट्रिक टन का वितरण किया जा चुका है और 3 लाख मीट्रिक टन आज की तारीख में भंडारित है। ऐसे में यह कहना कि राज्य में खाद का अभाव है और किसान परेशान है ये पूरी तरह गलत और निराधार है। राज्य में खाद की पर्याप्त व्यवस्था की गई है और किसानों तक खाद पहुंचाई जा रही है।