कलेक्टर के आदेश का मजाक बना दस रूपए में पेट्रोल भरवाने के लिए किराए पर हेलमेट देने वाले युवक को ले गई पुलिस, बाउंड ओवर के बाद छोड़ा

इन्दौर सोशल साइट्स पर लाइक कमेन्ट के लिए एक ब्लागर ने इन्दौर कलेक्टर के नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान को मजाक बना दिया जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की उसे गिरफ्तार कर समझाइश देते जमानत पर छोड़ा गया।‌ बता दें कि कलेक्टर इन्दौर द्वारा चार दिन पहले शहर में नो हेलमेट नो पेट्रोल के जारी आदेश के पालन में सख्त प्रशासन के चलते पेट्रोल पम्पों पर बगैर हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को वाहनों में पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। लोग पेट्रोल पंप कर्मियों से मिन्नतें करते देखे जा सकते हैं वहीं पेट्रोल पंप के आसपास इन परेशान दो पहिया वाहन चालकों की भीड़ सी लग रही है ऐसे में एक युवक रोहित मोदी ने उन्हें इन्दौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र स्थित रणजीत हनुमान मंदिर रोड़ के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने हेतु हेलमेट 10 रुपए लेकर किराए पर देना शुरू कर दिया। रोहित ने इसके लिए बाकायदा एक पोस्टर बनाया और उसे हाथ में लेकर पेट्रोल पंप के बाहर खड़ा हो गया। उसने पोस्टर पर लिखा- हेलमेट फॉर रेंट। इसके बाद बगैर हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे लोगों ने उससे किराए पर हेलमेट लिया अपने वाहनों में पेट्रोल डलवा उसे दस रूपए के साथ उसका हेलमेट वापस दे दिया। रोहित ने बाकायदा इसके वीडियो भी बना अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किए। जिसके बाद लोगों की प्रतिक्रिया और टिप्पणी में कलेक्टर का यह आदेश एक मजाक बन गया और जब विडियो वायरल हुए तो द्वारकापुरी थाना पुलिस ने रोहित पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दी। द्वारकापुरी थाना प्रभारी सुशील पटेल के अनुसार रोहित मोदी नाम का युवक रविवार को रणजीत हनुमान मंदिर पर हाथ में पोस्टर लेकर 10 रुपए किराए पर हेलमेट दे रहा था। उसने कई लोगों को हेलमेट किराए पर देकर रुपए इकट्ठा किए थे। उसने इसके वीडियो भी बना अपने सोशल अकाउंट पर अपलोड किया। कुछ लोगों ने रोहित की इस हरकत को देखा तो पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और रोहित को थाने ले आई। और उसे समझाइश देकर बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई।