इन्दौर | बतौर मुख्य अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गव को मल्टी में सोलर प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने के दौरान अपने संबोधन के बाद मल्टी की रहवासी सोसायटी द्वारा अपने अनूठे निर्णय से अवगत कराया गया जिसे जान महापौर भी उसकी सराहना किए बगैर नहीं रह सके। महापौर पुष्यमित्र भार्गव को खंडवा रोड स्थित सिल्वर लेक विस्टा के रहवासियों ने बताया कि उनके रहवासी संघ द्वारा सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया है कि किया है कि बिना हेलमेट के सोसायटी के रहवासी न तो बाहर जा सकेंगे। न ही उन्हें अंदर आने की अनुमति होगी। इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा और इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। महापौर द्वारा सोसायटी के 40 मेगावाट सोलर विद्युतीकरण प्रोजेक्ट शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद प्रियंका चौहान, सचिव निर्मल सिंह चड्डा, आनंद पाराशर, कंवलजीत जुनेजा, विनीता महाजन, महावीर जैन, अभिजीत अकोलेकर तथा रहवासी संघ कार्यकारिणी सदस्य और सिल्वर लेक विस्टा के रहवासी मौजूद रहे। सोसायटी परिसर में बिना हेलमेट एंट्री और एग्जिट बैन करने को लेकर सोसायटी के अध्यक्ष लवकांत सक्सेना ने कहा कि प्रशासन ने बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने का नियम लागू किया है। रहवासियों ने इसका समर्थन तो किया ही है लेकिन इससे आगे बढ़कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अब परिसर में बिना हेलमेट के एंट्री या एक्जिट नहीं होगा। हेलमेट ट्रैफिक नियमों के साथ सिर की सुरक्षा में काफी सहायक है। सोसायटी के रहवासी राजेश गुप्ता (एआरटीओ) का कहना है कि, एक अधिकारी होने के नाते ही नहीं बल्कि एक नागरिक होने के नाते मेरा मानना है कि अभी हेलमेट को लेकर जो अभियान चल रहा है, उसमें सहयोग करें। हेलमेट जान की सुरक्षा ही नहीं बल्कि मौसमी प्रभाव से भी बचाता है। लोगों को चाहिए कि इंदौर हर मामले में आगे हैं तो फिर उसे ट्रैफिक नियमों के मामले में भी आगे होना चाहिए। किसी भी रहवासी संघ द्वारा ऐसी अनुकरणीय पहल इंदौर में ही नहीं बल्कि मप्र में पहली बार हुई है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में हेलमेट को लेकर इस रहवासी संघ की एक अलग ही पहचान बनेगी। ज्ञात हो कि लेक विस्टा की इस 10 मंजिला मल्टी में 300 परिवार रहते हैं और उनके सदस्यों की संख्या एक हजार से ज्यादा हैं।