वरिष्ठतम पत्रकार उमेश रेखे का होंगा सम्मान
इन्दौर स्थानीय जाल सभागृह में शुक्रवार 8 अगस्त को दोपहर तीन बजे आयोजित एक लोकार्पण तथा सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा की बहुप्रतिक्षित पुस्तक ‘किस्से कलमगिरी के’ का लोकार्पण तथा इंदौर के वरिष्ठतम पत्रकार उमेश रेखे, शिक्षाविद डॉ आरएस माखीजा और पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर (सप्रे संग्रहालय, भोपाल) का सम्मान किया जाएगा। समारोह के सम्माननीय अतिथि वरेण्य कवि सर्वश्री सत्यनारायण सत्तन, जीवन प्रबंधन गुरु पं विजयशंकर मेहता, माखनलाल चतुर्वेदी जनसंचार विवि भोपाल के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी तथा वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रकाश हिंदुस्तानी होंगे। लोकार्पण पूर्व दोपहर 2:30 बजे से चायपान का आयोजन रहेगा