इन्दौर देव से महादेव संस्था द्वारा पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर मिशन अनासक्त के तहत ओम नमः शिवाय के सामूहिक जाप का आयोजन किया गया। बाणगंगा स्थित मेला ग्राउंड परिसर में आयोजित इस सामूहिक जाप आयोजन में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सैकड़ों शिवभक्तों के साथ सामूहिक मंत्र जाप करते कहा कि दुःखमुक्त और परमानंदमय जीवन के लिए भगवान शिव के त्याग और गुणों को आत्मसात करना आवश्यक है। नमः शिवाय पंचाक्षरी मंत्र है, जो न केवल हमें एकाग्रचित्त करता है, बल्कि आत्मा को भी शुद्ध करता है। हर व्यक्ति शिव का अंश है और शिवभक्ति का मूल उद्देश्य आत्मकल्याण और मुक्ति की ओर अग्रसर होना है। महादेव निराकार और निर्गुण हैं। उनकी आराधना से हमारी इच्छाएं क्षीण होती हैं और हम शिवत्व की ओर बढ़ते हैं। यह मंत्र केवल उच्चारण नहीं, एक साधना है जो कर्म, ध्यान और आत्मचिंतन से जुड़ी है। शिवभक्तों की मांग पर उन्होंने लोकप्रिय भजन मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है भी गाया, जिसे श्रद्धालुओं ने दोहराया। भजनों के साथ लोक कलाकारों द्वारा लोकनृत्य की भी प्रस्तुति दी गई। आयोजन में ऋषभ संतोष गौर, पार्षद शिवम यादव, पराग कौशल भी उपस्थित रहे।