भोपाल/इंदौर । मध्यप्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा गया है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर 5 ने लगातार 306 दिनों तक विद्युत उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है। इस यूनिट ने 1 अक्टूबर 2024 से निरंतर बिजली उत्पादन करते हुए सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी की यूनिट 10 द्वारा बनाए गए 305 दिनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
यह उपलब्धि अमरकंटक ताप विद्युत गृह की यूनिट 5 की उच्च दक्षता और विश्वसनीयता को दर्शाती है। इस दौरान यूनिट की प्लांट उपलब्धता 99.46% और प्लांट लोड फैक्टर 97.17% रहा। यूनिट की सफलता को उसकी तकनीकी दक्षता और संचालन की उत्कृष्टता का परिणाम माना जा रहा है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई और मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अमरकंटक ताप विद्युत गृह की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह रिकॉर्ड प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में एक मील का पत्थर है, जो समर्पण और कड़ी मेहनत का बेहतरीन उदाहरण है।