:: महूनाका से दस्तूर गार्डन तक गूंजे जयकारे, पुष्प वर्षा से हुआ भव्य स्वागत ::
इंदौर । सबके राम लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में आज जाहरवीर गोगादेव की छड़ी निशान यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा महूनाका चौराहे स्थित प्रताप प्रतिमा स्थल से शुरू होकर रणजीत हनुमान होते हुए स्कीम 71 स्थित दस्तूर गार्डन तक पहुंची। बैंड-बाजों, अखाड़ों और झाँकियों के साथ निकाली गई इस यात्रा में महाराष्ट्र से आए पथक ढोल, आदिवासी कलाकारों की नृत्य मंडली और परंपरागत वेशभूषा में आए अन्य समाजबंधुओं ने पूरे रास्तेभर नाचते-गाते हुए उत्साह का माहौल बनाए रखा।
आयोजन समिति के संयोजक महेन्द्रसिंह चौहान और श्रीमती प्रवीणा पंकज अग्निहोत्री ने बताया कि इस मौके पर सामाजिक समरसता का संदेश देने के उद्देश्य से कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। सांसद शंकर लालवानी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी सदस्य अभिषेक बबलू शर्मा सहित कई सामाजिक और राजनीतिक प्रमुखों ने छड़ी निशानों का पूजन किया। उन्होंने सभी समाजों के प्रमुखों से सामाजिक समरसता की दिशा में ऐसे त्योहार और उत्सव पूरे उल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया।
यात्रा में इस बार भी ऐतिहासिक उपस्थिति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। पूरे रास्ते पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। दस्तूर गार्डन पहुंचने पर सभी छड़ी निशानों का विभिन्न समाजों की ओर से पूजन किया गया और यात्रा में शामिल सभी लोगों का आत्मीय स्वागत किया गया। इस तरह के उल्लासपूर्ण आयोजन ने शहर में सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश की। अंत में संयोजक महेन्द्रसिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।