धराली आपदा पीड़िता ने साड़ी का टुकड़ा फाड़ बांधी सीएम धामी को राखी और बोलीं– हमारी मदद करते रहिएगा

उत्तरकाशी । उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई आपदा के बीच उस समय एक भावुक दृष्य नजर आया, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण करने वहां पहुंचे थे। तभी एक महिला ने अपनी साड़ी का ट्रुकड़ा फाड़ा और बतौर राखी सीएम धामी की कलाई में बांधते हुए कहा, हमारी मदद इसी तरह आगे भी करते रहिएगा। यह दृष्य सभी को भावविभोर कर गया।
जानकारी अनुसार सीएम धामी पिछले दिनों धराली क्षेत्र में आई आपदा के पीड़ितों से मिलने और राहत व बचाव कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान गुजरात प्रदेश के अहमदाबाद स्थित ईशनपुर निवासी महिला धनगौरी बरौलिया ने अपनी साड़ी का एक टुकड़ा फाड़ा और उसे राखी के तौर पर सीएम धामी की कलाई में बांध दिया। उन्होंने भावुक होकर कहा, हमारी मदद करते रहिएगा। बताया जा रहा है कि धनगौरी अपने परिवार के साथ गंगोत्री दर्शन के लिए आई थीं, लेकिन 5 अगस्त को आई भीषण आपदा में धराली में फंस गईं। मार्ग अवरुद्ध होने और लगातार मलबा आने से स्थिति गंभीर थी। मुख्यमंत्री तीन दिनों से मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे। रेस्क्यू टीमों के प्रयास से बरौलिया और उनके परिवार को सुरक्षित निकाला गया। इस भावनात्मक दृश्य को देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। मुख्यमंत्री ने राखी बांधने के इस अवसर को विनम्रता से स्वीकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और राहत, पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी।