मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय वृहद नशामुक्ति शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

समारोह में कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, विधायकद्वय रामेश्वर शर्मा व भगवानदास सबनानी, महापौर श्रीमती मालती राय,
निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी हुए सम्मिलित
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में नशामुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर राज्य स्तरीय वृहद नशामुक्ति शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
राजधानी के रविन्द्र भवन के हंसध्वनि सभागार में बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय वृहद नशामुक्ति शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, विधायकद्वय रामेश्वर शर्मा व भगवानदास सबनानी, महापौर श्रीमती मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजौरिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।