इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर में अपनी यात्रा के दौरान पंढरीनाथ स्थित वीर गोगादेव मंदिर पहुंचकर आरती में हिस्सा लिया और शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने फूलों से सजी थाली और दीपक से वीर गोगादेव की विशेष आरती की।
मंदिर पहुँचने से पहले मुख्यमंत्री एक विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल हुए थे। तिरंगा यात्रा के बाद उन्होंने गांधी हॉल में एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया। वीर गोगादेव मंदिर में उनके साथ जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मनोज पटेल और वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मंदिर से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने जवाहर मार्ग, राजबाड़ा क्षेत्र में अपनी गाड़ी रुकवाई। यहाँ उन्होंने प्रसिद्ध महादेव लस्सी सेंटर पर गरमा-गर्म केसर युक्त दूध का स्वाद लिया। उनके साथ मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इस दौरान दूध का जायका लिया।