कहा- एल्विश ने सट्टे का प्रमोशन कर बहुत से घर किए बर्बाद
गुरुग्राम । यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग करने वाली गैंग अब खुद सामने आ गई है, जिसने एल्विश के घर गोलियां चलवाईं। गुरुग्राम स्थित एल्विश के घर पर गोलियां चलवाने की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है। अमेरिका में मौजूद हिमांशु भाऊ गैंग ने बताया है कि उसके लोगों ने ही फायरिंग की। बता दें यह वही हिमांशु भाऊ गैंग है, जिसने एल्विश के दोस्त राहुल फाजिलपुरिया के ऊपर फायरिंग करवाई थी और उसके फाइनेंसर की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह करीब 5.30 बजे यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम के सेक्टर 56 में स्थित उनके घर पर फायरिंग हुई, जब तीन अज्ञात लोग बाइक पर आए और 20 से 25 राउंड गोलियां चलाईं। जब यह फायरिंग हुई, उस समय एल्विश घर पर नहीं थे। उनके मम्मी-पापा और केयर टेकर घर पर थे।
रिपोर्ट के मुताबिक अब इस फायरिंग की जिम्मेदारी अमेरिका में छिपे हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है। गैंग ने अपने पोस्ट की शुरुआत जय भोले और राम-राम भाई से की है। पोस्ट में लिखा है कि एल्विश यादव के घर जो गोली चली है, वह गैंग ने नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया से चलवाई है। गैंग ने गोली चलाकर एल्विश को अपना परिचय दिया है। गैंग का कहना है कि एल्विश ने सट्टे का प्रमोशन करके बहुत घर बर्बाद किए हैं। इसलिए उनके घर पर फायरिंग की गई है। इसके साथ ही गैंग ने अन्य सोशल मीडिया दिग्गजों को चेतावनी दी है कि जो भी सट्टे का प्रमोशन करेगा, उस पर भी गोली चल सकती है।
बता दें जब फायरिंग हुई तब एल्विश यादव घर पर नहीं थे। वह हरियाणा से बाहर किसी काम के सिलसिले में गए हैं। इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। भाऊ गैंग के फायरिंग की जिम्मेदारी लिए जाने पर एल्विश यादव के पिता ने कहा कि मुझे अभी इस बारे में पता नहीं है। उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने फायरिंग घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर की। एल्विश यादव का परिवार दूसरे और तीसरे फ्लोर पर रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने घर का मुआयना किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
बता दें एल्विश यादव से पहले बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर भी गुरुग्राम में ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया था। एल्विश और फाजिलपुरिया दोनों दोस्त हैं। हमला बादशाहपुर थाने के अंतर्गत एसपीआर रोड पर हुआ था। बताया जा रहा है कि फायरिंग में वह सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे थे। करीब एक महीने के भीतर इस तरह की दूसरी घटना ने गुरुग्राम में लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते साल उन पर सांप के जहर की अवैध सप्लाई और रेव पार्टियों में इसके इस्तेमाल से जुड़ा गंभीर मामला सामने आया था। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। उन पर आरोप था कि एल्विश कुछ निजी पार्टियों में प्रतिबंधित जहरीले पदार्थों का इंतजाम करते थे, जिनमें सांप का जहर शामिल था। एल्विश ने इन सभी आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया था। यह मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है और जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।